हम तो चले आए मैया तुमको मनाने

By Naman Sharma

Updated on:

हम तो चले आए मैया, तुमको मनाने ।
चाहे तू माने, चाहे ना माने ।।

ब्रह्मा भी आए मैया, विष्णु भी आए।
शंकर जी आए, मैया तुमको मनाने।।
हम तो चले आए मैया,

गंगा जी आई मैया, यमुना जी आई ।
सरयू भी आई मैया, तुमको मनाने।।
हम तो चले आए मैया

राम जी आए मैया, लक्ष्मण जी आए।
सीता जी आई मैया, तुमको मनाने।।
हम तो चले आए मैया

सूरज जी आए मैया, चंदा जी आए।
तारे भी आए मैया, तुमको मनाने।।
हम तो चले आए मैया