तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा

By Naman Sharma

Updated on:

Tera sahara ambe maa mujhe tera sahara

तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
नाव पुरानी गहरा पानी, दिखे दूर किनारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा।

दुःख हरनी माँ जगदम्बे मेरी चिंता हर लो,
मेरी चिंता हर लो, मेरी चिंता हर लो,
सुखदाती माँ सुखो से मेरी झोली भर दो,
मेरी झोली भर दो, मेरी झोली भर दो,
मुझे बहाकर ले ना जाए तेज़ समय की धारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा।

पवन रूप में आओ या माँ शेर पे चढ़के,
माँ शेर पे चढ़के, माँ शेर पे चढ़के,
हो भवसागर से पार करो मेरा हाथ पकड़ के,
मेरा हाथ पकड़ के, मेरा हाथ पकड़ के,
तेरे होते टूट ना जाए मेरी आस का तारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा।

वैरी जग ने कर दिया मेरा छलनी सीना,
मेरा छलनी सीना, मेरा छलनी सीना,
हो हुआ क्यूँ तेरे भक्तो का माँ मुश्किल जीना,
माँ मुश्किल जीना, माँ मुश्किल जीना,
अपनी ज्योति से माँ कर दो दूर मेरा अँधियारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा,
तेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा सहारा।