मइया हमें मालूम नहीं तुम्हें कैसे सजाया जाता है

By Naman Sharma

Updated on:

Maiya humein maloom nahi tumhe kaise sajaya jaata hai

मइया, हमें मालूम नहीं,
तुम्हें कैसे सजाया जाता है,
तुम्हें कैसे मनाया जाता है।

पायल भी पहनाई जाती है,
बिछुए भी पहनाए जाते हैं,
और लाल महावर मइया के,
पैरों में लगाई जाती है।

लहंगा भी पहनाया जाता है,
साड़ियाँ भी पहनाई जाती हैं,
और लाल चुनरियाँ सितारों की,
मइया को ओढ़ाई जाती हैं।

कंगना भी पहनाए जाते हैं,
चूड़ियाँ भी पहनाई जाती हैं,
और लाल मेहंदी मइया के,
हाथों में लगाई जाती है।