ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के

By Naman Sharma

Updated on:

Yeh gotedaar chunari aaja maa odh ke

ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा मैया, मंदिर को छोड़ के।

राम जी आए मैया, लक्ष्मण जी आए
लक्ष्मण जी आए मैया,
सीता जी आई मैया, कुटिया को छोड़ के।
ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा माँ, तू मंदिर को छोड़ के।

शंकर जी आए मैया, गौरा जी आई
मैया गौरा जी आई मैया,
गणपति जी आए मैया, कैलाश छोड़ के।
ये गोटेदार चुनरी निकली माँ ओढ़ के,
ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा माँ, तू मंदिर को छोड़ के।

कान्हा जी आए मैया, राधा जी आई
राधा जी आई मैया,
रुक्मिणी जी आई मैया, द्वारिका को छोड़ के।
ये गोटेदार चुनरी निकली माँ ओढ़ के,
ये गोटेदार चुनरी आजा माँ ओढ़ के,
मेरे घर आजा माँ, तू मंदिर को छोड़ के।